बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Indore, Web Series Shooting, Poornaviram, Govind Namdev
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (15:21 IST)

इंदौर में शुरू हुई वेब सीरीज 'पूर्णविराम', महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर है काउंटर अटैक

इंदौर
इंदौर में ओटीटी वेब सीरीज 'पूर्णविराम' की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके लिए मुंबई के ख्यात एक्टर्स सुब्रत दत्ता और गोविन्द नामदेव इंदौर पहुंच चुके हैं। मुंबई के कलाकारों के साथ ही वर्षा आडवानी सहित इंदौर के भी कलाकार और टेक्नीशियन भी इस वेब सीरीज में शामिल हैं। इसके लिए वेब सीरीज का अधिकतम क्रू पहले से ही शहर में मौजूद है।
 
'पूर्णविराम' को प्रोड्यूस किया है इंदौर के ही प्रोडक्शन हाउस 'एम - एक्सपर्ट ने। इसके डायरेक्टर है सुबोध पांडे और हर्ष व्यास। इसके राइटर है सुबोध पांडे और मृदुल पांडे। साथ ही अन्य कलाकारों में मनीष वात्सल्य, खुशबू पुरोहित ने भी अहम भूमिका निभाई है।
 
सीरीज के पहले सीजन में रहेंगे 7 एपिसोड
डायरेक्टर सुबोध पांडे और हर्ष व्यास ने बताया कि "पूर्णविराम वेब सीरीज समाज में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर काउंटर अटैक है। सीरीज के पहले सीजन में 7 एपिसोड रहेंगे।"
 
इंदौर में 25 दिन होगी शूटिंग
इंदौर में पूर्णविराम वेब सीरीज की शूटिंग का करीब 25 दिन का शेड्यूल है। शहर की कई फेमस लोकेशन के साथ ही महेश्वर में भी इसकी शूटिंग की जाएगी। वर्तमान में इंदौर शहर में फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की लगातार शूटिंग की जा रही है।