शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 13 to celebrate poonam dhillon and zeenat aman and welcome the cast of Kuttey
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (17:02 IST)

इंडियन आइडल 13 : 'कुत्ते' की स्टार कास्ट और पूनम ढिल्लो-जीनत अमान करेंगी इस वीकेंड शो में शिरकत

इंडियन आइडल 13 : 'कुत्ते' की स्टार कास्ट और पूनम ढिल्लो-जीनत अमान करेंगी इस वीकेंड शो में शिरकत | indian idol 13 to celebrate poonam dhillon and zeenat aman and welcome the cast of Kuttey
इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' के एक एपिसोड में आगामी ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'कुत्ते' के कलाकारों - अर्जुन कपूर, तब्बू, आसमान भारद्वाज, रेखा भारद्वाज और विशाल भारद्वाज का स्वागत किया जाएगा।

 
वहीं दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड की दो सदाबहार अभिनेत्रियों - ज़ीनत अमान और पूनम ढिल्लों को सेलिब्रेट किया जाएगा, जहां ये दोनों अभिनेत्रियां भी मौजूद होंगी। इस वीकेंड के एपिसोड यकीनन मौसम म्यूज़िकाना बना देंगे, जहां टॉप 10 कंटेंस्टेंट्स अपना बेस्ट सिंगिंग टैलेंट दिखाने के लिए बेकरार हैं।
 
इन एपिसोड्स की बात करें तो सभी के फेवरेट अर्जुन कपूर मंच पर कंटेस्टेंट शिवम और खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू के साथ डांस करते नजर आएंगे। इसके अलावा तब्बू भी 1997 में आई अपनी फिल्म 'विरासत' के गाने 'पायली चुनमुन चुनमुन' पर बीट बॉक्सिंग करती नजर आएंगी। 
 
उधर सभी के चेहरों पर मुस्कान लाते हुए विशाल ददलानी फिल्म 'कुत्ते' का टाइटल सॉन्ग गाएंगे। इतना ही नहीं, कंटेस्टेंट विनीत सिंह माहौल को रोमांटिक बनाते हुए तब्बू को प्रपोज़ करते नजर आएंगे।
 
इसके अलावा बॉलीवुड सुंदरियां - ज़ीनत अमान और पूनम ढिल्लों टॉप 10 कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को एंजॉय करती नजर आएंगी, वहीं वो यह खुलासा भी करेंगी कि इन दोनों का बर्थडे एक ही दिन पर आता है। आगे पूनम ढिल्लों फिल्म 'हरे राम हरे कृष्ण' के गाने 'दम मारो दम' को रीक्रिएट करती नजर आएंगी, जो असल में उनकी को-गेस्ट ज़ीनत अमान पर फिल्माया गया था। 
 
ज़ीनत अमान भी फिल्म 'ये वादा रहा' के गाने 'तू, तू है वही' पर परफॉर्म करके पूनम ढिल्लों को ट्रिब्यूट देंगी जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था। टॉप 10 कंटेंस्टेंट्स भी पूनम ढिल्लों और ज़ीनत अमान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के गानों पर शानदार परफॉर्मेंस देंगे। इतना ही नहीं, ज़ीनत अमान कंटेस्टेंट शिवम सिंह के साथ 'हम दोनों दो प्रेमी' गाने पर डांस करके मंच पर आग लगा देंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
द कपिल शर्मा शो : शब्बीर कुमार ने बताया लता मंगेशकर के साथ अपने पहले गाने का अनुभव