बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ileana dcruz shares her hot photo varun dhawan comment thunder emoji
Written By

इलियाना डिक्रूज की हॉट तस्वीर देखकर वरुण धवन पर गिरीं बिजलियां, किया ऐसा कमेंट

इलियाना डिक्रूज की हॉट तस्वीर देखकर वरुण धवन पर गिरीं बिजलियां, किया ऐसा कमेंट - ileana dcruz shares her hot photo varun dhawan comment thunder emoji
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज फिल्मों के साथ-साथ अपनी हॉट तस्वीरों के लिए भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक हॉटतस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इलियाना की इस तस्वीर पर फिल्म 'मैं तेरा हीरों' में उनके को-स्टार रहे वरुण धवन ने दिलचस्प कमेंट किया है।


तस्वीर में इलियाना ने व्हाइट स्विमसूट पहन रखा है। वह एक क्रूज के डेक पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'वेटिंग फॉर द सन टू कम आउट।' 
 
Photo : Instagram
इलियाना की इस तस्वीर पर वरुण ने थंडर (बिजली कड़कना) का इमोजी कमेंट में पोस्ट किया है। इलियाना की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। 
 
वहीं दूसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इलियाना की इस तस्वीर पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। मलाइका अरोरा ने फायर का इमोजी पोस्ट किया। 
 
फ्रंट की बात करें तो इन दिनों इलियाना अपनी नई फिल्म पागलपंती को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। इसमें उनके अलावा जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट जैसे सितारे नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
कोई धोनी को, कोई अमित शाह को तो कोई आयुष्मान खुराना को देखना चाहता है बिग बॉस 13 में