सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pooja bhatt shares a post regarding the rumours surrounding her father mahesh bhatt death
Written By

सोशल मीडिया पर उड़ी महेश भट्ट के निधन की अफवाह, पूजा भट्ट ने ट्वीट कर बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर उड़ी महेश भट्ट के निधन की अफवाह, पूजा भट्ट ने ट्वीट कर बताई सच्चाई - pooja bhatt shares a post regarding the rumours surrounding her father mahesh bhatt death
मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट 20 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। वह अपनी सुपरहिट फिल्म सड़क के सीक्वल को डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ी थी कि हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया है। इस अफवाह पर उनकी बेटी पूजा भट्ट ने जवाब दिया है।


पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें महेश भट्ट को लेकर जानकारी देने के साथ ही अफवाह उड़ाने वालों को करारा जवाब भी दिया है। 
 
पूजा भट्ट ने महेश भट्ट की सेहत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ये उन अफवाह फैलाने वाले लोगों के लिए है जो परेशान है मरे पिता का हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया है। ये रहा सबूत कि वह बिल्कुल ठीक हैं और अपना जीवन मस्त तरीके से जी रहे हैं।
 
पूजा भट्ट का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म सड़क 2 में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
 
इस फिल्म में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और महेश भट्ट पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म 'सड़क 2' 1991 में आई सड़क का सीक्वल है। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड स्टार्स थे।
ये भी पढ़ें
संतोष आम खाता है : JOKE का अनुवाद पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे