बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Karan Johar, Eid
Written By

ईद 2018 पर रितिक की नजर... बड़ी फिल्म की घोषणा

रितिक रोशन
मोहेंजो दारो की असफलता के बाद रितिक रोशन ने अपने करियर की फिर से प्लानिंग की है। अब वे ज्यादा फिल्में करेंगे साथ ही फिल्म के कंटेंट पर भी ध्यान देंगे। उनका रुख अब कमर्शियल फिल्मों की ओर है जिसके हिट होने के अवसर ज्यादा रहते हैं। साथ ही वे अपनी फिल्मों को छुट्टियों पर प्रदर्शित करने पर भी विशेष ध्यान देंगे। वर्ष 2018 की ईद बहुत दूर है, लेकिन रितिक की निगाह इस त्योहार पर है। उनको लेकर एक बड़ा निर्माता-निर्देशक फिल्म प्लान कर रहा है जो ईद 2018 पर प्रदर्शित होगी। 
कौन है वो निर्माता-निर्देशक... अगले पेज पर 
 

करण जौहर अपने बैनर तले रितिक रोशन को लेकर एक बड़ी फिल्म प्लान कर रहे हैं जिसका निर्देशन करण मल्होत्रा कर सकते हैं। करण के लिए रितिक ने 'कभी खुशी गम' और 'अग्निपथ' जैसी फिल्में की हैं। धर्मा प्रोडक्शन्स के लिए रितिक 'शुद्धि' नामक फिल्म भी करने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य के चलते रितिक ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया। इसके बाद 'शुद्धि' को सलमान खान के साथ बनाने की कोशिश हुई जो व्यर्थ साबित हुई। 
 
शुद्धि प्रकरण को भूला कर करण और रितिक फिर साथ फिल्म करना चाहते हैं और जल्दी ही इस बारे में घोषणा होने वाली है। यह एक बड़े बजट की भव्य फिल्म होगी जिसमें भरपूर एक्शन होगा।