मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Bihar, Fans
Written By

‍बिहार के लाला : रितिक रोशन

‍बिहार के लाला : रितिक रोशन - Hrithik Roshan, Bihar, Fans
अभिनेता रितिक रोशन के जन्मदिवस पर उनसे मुलाकात करने के लिए देश भर से उनके प्रशंसक जुहू स्थित उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए थे। अभिनेता के एक बिहारी फैन क्लब ने अपने ही अंदाज़ में रितिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
 
रितिक रोशन के बिहार के प्रशंसकों ने एक वीडियो बनाया है जिसमें उन्होंने अभिनेता को 'बिहार के लाला' कह कर पुकारा है।
 
रितिक रोशन उन चुनिंदा बॉलीवुड कलाकारों में से है जिनके प्रशंसक विश्वभर में फैले हैं और हर उम्र का व्यक्ति इस उम्दा अभिनेता के अभिनय का कायल है।
 
यह आश्चर्यजनक नहीं था कि जब 10 जनवरी की सुबह 7 बजे से ही अपने पसंदीदा अभिनेता को जन्मदिन की शुभेच्छा देने के लिए प्रशंसकों की एक बड़ी संख्या अभिनेता के निवास स्थान पर पहुंच गई ।
 
10 जनवरी का वो यादगार दिन अनगिनत पत्र, उपहार, हाथों से बनाये गए खास तोहफे और प्रशंसकों के हुजूम से लबरेज था।
 
रितिक रोशन के बिहारी प्रशंसकों ने अभिनेता के जन्मदिन पर उनसे मिलने के पूरे वाक्य को एक अनोखे ढंग से बयां किया। 
 
देश के चहेते सुपरस्टार के लिए संदेश के साथ एक वीडियो बनाया गया, जिसमे लिखा गया,"हम आए हैं अपने प्रिय सितारे का जन्मदिन मनाने उनके घर मुंबई में।  
 
वीडियो में 'चुन्नू कुमार झा' नामक एक चाय विक्रेता का विशेष संदेश भी है, जो रितिक रोशन का सबसे बड़े प्रशंसक होने का दावा करता है। अपना उत्साह जाहिर करते हुए चुन्नू ने कहा,"सबसे बड़ा फैन हूं मैं। उनके लिए मैं चाय ले के सुबह 8 बजे से, उनके बर्थडे पर आता हूं। मेरा नाम चुन्नू कुमार झा है, मैं बिहार का रहने वाला हूं।"
 
रितिक रोशन ने समय निकालकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया और अपने जन्मदिन के मौके पर उनके साथ सेल्फी खिंचवाई और उन्हें ऑटोग्राफ दिया।