सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif instagram photo with Aamir Khan and Prabhu Deva
Written By

आमिर-प्रभुदेवा के साथ कैटरीना बहा रही हैं पसीना

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ के अभी बेहतरीन दिन चल रहे हैं। टाइगर ज़िंदा है कि सुपर-डुपर हिट के बाद कैटरीना खुशी से फुली नहीं समा रहीं। इसके अलावा उनकी बहन इसाबेल की भी बॉलीवुड में एंट्री जल्द हो सकती है। कैटरीना फिलफाल ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ सुपरस्टार आमिर खान और मेगा स्टार अमिताभ बच्चन भी हैं। 
 
कैटरीना ने अपनी बड़ी फिल्म के लिए शो-ऑफ करते हुए हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके साथ आमिर खान और प्रभुदेवा नज़र आ रहे हैं। इसमें वे फिल्म के एक गाने के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। इस सेल्फी में कैटरीना अपनी प्यारी मुस्कान के साथ आमिर के कंधों पर हाथ रखी हुई है, प्रभु देवा हंस रहे हैं और खुद आमिर खान सेल्फी ले रहे हैं। 
 
इस पिक्चर में तीनों पसीने में लिपटे नज़र आ रहे हैं। जब एक गाने के लिए ही इतना पसीना बह रहा है तो पूरी फिल्म के लिए कास्ट कितनी मेहनत कर रही होगी इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। कैटरीना ने कैप्शन में सिर्फ 'ठग्स' लिखा है। 
 
यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित की जा रही है। इसमें आमिर, कैटरीना और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हो सकती है। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार का सोनम कपूर से शादी का सवाल