मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hrithik Roshan, Arup Senapati, Dance
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (14:21 IST)

डॉक्टर का डांस देख रितिक रोशन ने कहा मैं आपसे स्टेप्स सीखूंगा

रितिक रोशन
रितिक रोशन कितने बेहतरीन डांसर हैं ये बात सभी जानते हैं। ढेर सारी‍ फिल्मों में उन पर फिल्माए गए गीतों में उन्होंने बेहतरीन डांस स्टेप्स दिखाए हैं और उन्हें वर्तमान में बॉलीवुड का बेहतरीन डांसर माना जाता है। ऐसे में रितिक किसी के डांस से प्रभावित हो जाए तो उसे भी बेहतरीन डांसर कहा जा सकता है। 


 
डॉक्टर सैयद फैज़ान अहमद ने एक ट्वीट किया है जिसमें एक शख्स पीपीई किट पहने अस्पताल में डांस कर रहा है। डॉक्टर सैयद ने लिखा है कि मेरे साथ डॉक्टर अरुप सेनापति से मिलिए जो कि असम ने सिलचर मेडिकल कॉलेज में ईएनटी सर्जन हैं। वे कोविड से ग्रस्त मरीजों के सामने इसलिए डांस कर रहे हैं ताकि मरीज खुशी महसूस कर सकें। 


 
साथ ही उन्होंने अरुप का डांस करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें रितिक के एक लोकप्रिय गाने पर अरुप डांस कर रहे हैं। 
 
रितिक ने जब यह वीडियो देखा तो वे कमेंट करने से अपने आपको रोक नहीं पाएं। उन्होंने ट्वीट किया कि डॉक्टर अरुप को बता दो कि मैं किसी दिन असम में उनसे डांस स्टेप्स सीखूंगा और उनके जैसा ही अच्छा डांस करूंगा। 
ये भी पढ़ें
क्या प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोलीं- बेबी 2021 में पक्का वेलकम करूंगी