सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan
Written By

रितिक ने कंगना के खिलाफ की 29 पेज की शिकायत

रितिक ने कंगना के खिलाफ की 29 पेज की शिकायत - Hrithik Roshan
रितिक रोशन ने आखिरकार कंगना रनौत के दिए आरोपों पर जवाब दे ही दिया है। उन्होंने 29 पन्नों में अपनी शिकायत लिखी है और कहा है कि कंगना उनका पीछा करती थी। दरअसल यह पता चला है कि 2016 में रितिक की तरफ से उनके वकील महेश जेठमलानी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया कि कंगना उन्हें अश्लील ईमेल भेजती थी और रितिक को एटर्नल लवर कहती थीं। इस शिकायत का एक हिस्सा एक वेबसाइट पर छापा भी गया है। 
 
रितिक ने इस शिकायत में कंगना पर आरोप लगाते हुए यह भी लिखा कि वे उन मेल्स को अनदेखा कर देते थे। रितिक और कंगना की मुलाकात 2009 में हुई थी, जब रितिक की फिल्म काइट्स की शूटिंग हो रही थी। 2009 से 2013 के बीच रितिक ने कंगना के साथ सिर्फ प्रोफेशनल व्यवहार रखा था और वे पार्टी या गेट टुगेदर में ही मिलते थे। दोनों एक्टर्स ने कृष 3 में साथ काम किया। दोनों के रिश्ते इसके बाद बिगड़े जब कंगना ने एक इंटरव्यू में रितिक को 'सिली एक्स' बोला। इस शिकायत पर कंगना के कानूनी सलाहकार रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि यह शिकायत 2016 से ही पब्लिक डोमेन में थी। अब इसे केवल टीआरपी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। 
 
कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी चुप नहीं रही और उन्होंने इस पर कई ट्वीट कर डाले। अपने आखिरी ट्वीट में रंगोली ने लिखा कि कोई भी बता सकता है कि स्टॉकर कौन है यहां। कंगना आगे बढ़ चुकी हैं और स्टॉकर अंकल आप अपने बच्चों और बीवी पर ध्यान दें।
ये भी पढ़ें
'हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स' की हैप्पी होंगी सोनाक्षी