गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Happy Bhag Jaegi Returns Sonakshi Sinha
Written By

'हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स' की हैप्पी होंगी सोनाक्षी

'हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स' की हैप्पी होंगी सोनाक्षी - Happy Bhag Jaegi Returns Sonakshi Sinha
पिछ्ले साल आई अभय देओल और डायना पेंटी स्टारर फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल बनने के लिए तैयार है, जिसके लिए फिल्म मेकर्स ने सोनाक्षी सिन्हा को चुना है। सोनाक्षी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस सीक्वल का नाम होगा 'हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स'। 
 
इस बात की खुशी व्यक्त करते हुए सोनाक्षी ने अपने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि यह एक बड़ी हैप्पी फैमिली है... इस यात्रा को शुरू करने का इंतज़ार है.. आनंद एल राय, मुदस्सर, डायना पेंटी...हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स। पहले भाग को निर्देशित करने वाले मुदस्सर अजीज ही इस सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने पोस्ट किया कि हां, सोनाक्षी मेरी हैप्पी 2 है और मुझे उन्हें आपके सामने लाने पर बहुत गर्व है। 
 
फिल्म में पंजाबी एक्टर जस्सी गिल के होने की भी खबर है। साथ ही फिल्म की लोकेशन भारत और चीन हो सकती है, जो कि पिछली बार पाकिस्तान थी। आनन्द एल राय की कलर येलो पिक्चर्स और इरोस इंटरनेशनल फिल्म के प्रोड्युसर है।
ये भी पढ़ें
जब रफी साहब ने गीत गाकर धर्मेन्द्र को किया 'पागल'