हेमा मालिनी बनीं भजन गायिका
मथुरा। फिल्म अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी अब भजन गायिका बन गई हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ‘गोपाला को समर्पण’ नाम से तैयार की गई, उनके आठ भजनों की कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर जारी की।
68 वर्षीय सांसद हेमा ने बताया, अपने आराध्य भगवान कृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें समर्पित करने के लिए आठ भजनों की एक सीडी तैयार की है। जिसका संगीत देश के उच्चकोटि के संगीतकारों पं. जसराज, पं. शिवकुमार शर्मा, पं. हरिप्रसाद चौरसिया एवं राजन-साजन ने तैयार किया है।
उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर उन्हें बधाई देते हुए वादा किया कि वह इन भजनों को अवश्य सुनेंगे तथा उनके संबंध में अपनी प्रतिक्रिया भी अवश्य देंगे। इस मौके पर भजनों के रचयिता कवि नारायण अग्रवाल ‘दास नारायण’ एवं सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा भी उपस्थित थे। (भाषा)