सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Genius, Traler, Sunny Deol, Utkarsh Sharma, Gadar
Written By

गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी का पुत्तर अब बनकर आ रहा है जीनियस हीरो...

गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी का पुत्तर अब बनकर आ रहा है जीनियस हीरो... - Genius, Traler, Sunny Deol, Utkarsh Sharma, Gadar
सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' है जिसे वर्षों बाद भी लोग आज याद करते हैं और टीवी पर यह खूब देखी जाती है। गदर का डायरेक्शन किया था अनिल शर्मा ने। इस फिल्म में सनी के बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था जो अनिल शर्मा के बेटे हैं। 

 
अब उत्कर्ष युवा हो गए हैं और बतौर हीरो उनकी फिल्म 'जीनियस' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने ही किया है। फिल्म में उत्कर्ष के साथ ईशिता चौहान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का जैसे कलाकार हैं। संगीत हिमेश रेशमिया का है। फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
मिशन इम्पॉसिबल - फॉलआउट : मूवी प्रिव्यू