जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जैसे नए कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्म 'धड़क' ने वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वीकडेज़ पर भी अच्छा व्यवसाय कर रही है। फिल्म ने सोमवार को भी अच्छा कलेक्शन किया है जिससे उम्मीद जागी है कि फिल्म पूरे सप्ताह में टिकी रहेगी और दूसरे वीकेंड पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
धड़क ने शुक्रवार 8.71 करोड़ रुपये, शनिवार 11.04 करोड़ रुपये, रविवार 13.92 करोड़ रुपये और सोमवार को 5.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में यह फिल्म 39.19 करोड़ रुपये कर चुकी है।
पहले सप्ताह में ही यह 50 करोड़ पार हो जाएगी। संभव है कि पहले सप्ताह का बिजनेस 53 करोड़ रुपये के आसपास रहे। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रिमेक है।
फिल्म को लेकर समीक्षकों की प्रतिक्रिया मिश्रित है, लेकिन ज्यादातर लोगों को यह पसंद आ रही है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर की तुलना में यह फिल्म मल्टीप्लेक्स में बेहतर कर रही है।