मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanju, Box Office, Ranbir Kapoor
Written By

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का बॉक्स ऑफिस पर चौथा वीकेंड

संजू
इस वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'संजू' की चौथे सप्ताह में एंट्री हो गई है और अभी भी फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं। रणबीर कपूर अभिनीत यह फिल्म संजय दत्त के जीवन की कुछ घटनाओं पर आधारित है। 
 
फिल्म ने चौथे वीकेंड में शुक्रवार 1.28 करोड़ रुपये, शनिवार 2.19 करोड़ रुपये और रविवार को 3.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 24 दिनों में यह फिल्म 333.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और निगाह अब 350 करोड़ रुपये पर है। 
 
संजू ने पहले सप्ताह में 202.51 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 92.67 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 31.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। 
 
निर्देशक राजकुमार हिरानी की शत-प्रतिशत सफलता का रिकॉर्ड भी बरकरार है। हिरानी अब तक मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, थ्री इडियट्स, पीके और संजू के रूप में पांच लगातार सफल फिल्म दे चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
इमेज तोड़ने में लगीं भूमि पेडनेकर का ग्लैमरस अंदाज