सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Mission Impossible Fallout, Tom Cruise
Written By

मिशन इम्पॉसिबल - फॉलआउट : मूवी प्रिव्यू

मिशन इम्पॉसिबल - फॉलआउट : मूवी प्रिव्यू - Mission Impossible Fallout, Tom Cruise
निर्माता : टॉम क्रूज, जेजे अबराम्स, डेविड एलिसन, डैन गोल्डबर्ग, डॉन ग्रेंजर, क्रिस्टोफर मैकक्वेरी, जैक मेयर्स 
निर्देशक : क्रिस्टोफर मैकक्वेरी
कलाकार : टॉम क्रूज, साइमन पेग, रेबेका फरगसन 
रिलीज डेट : 27 जुलाई 2018 
 
मिशन इम्पॉसिबल - फॉलआउट एक अमेरिकन मूवी है। यह मिशन इम्पॉसिबल सीरिज की छठी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। वे इस सीरिज की दो फिल्में डायरेक्ट करने वाले एकमात्र डायरेक्टर हैं। 
 
जब एक आईएमएफ मिशन बुरी तरह से समाप्त होता है और सोलोमॉन लेन हिरासत से बच निकलता है तो दुनिया को गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ता है। चूंकि ईथन हंट इस विफलता को अपने ऊपर ले लेता है और अपने काम को पूरा करने के लिए निकल पड़ता है। 
 
उसकी ये हरकतें देख सीआईए उसकी निष्ठा और इरादों पर सवाल उठाना शुरू करती है। हंट की लड़ाई समय से भी है जो उसके पास बहुत कम है। दुनिया को बचाने के इस रास्ते में उसे हत्यारों के साथ-साथ अपने पुराने सहयोगियों से भी लड़ना है।