हरभजन-गीता की शादी की तारीख तय
क्रिकेटर हरभजन सिंह और फिल्म अभिनेत्री गीता बसरा में रोमांस लंबे समय से चल रहा है। बीच में दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आईं, लेकिन महज अफवाह साबित हुईं।
सूत्रों से पता चला है कि दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया है और तारीख भी तय हो गई है। इस वर्ष 29 अक्टोबर को दोनों विवाह रचाएंगे। यह शादी जालंधर में होगी और हफ्ते भर तक विभिन्न रस्में चलेंगी।
इसके बाद नई दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन होगा। गीता से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और तैयारियों में जुट गई हैं।