गिले-शिकवे भूलाकर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे शाहरुख खान, आमिर खान भी आए नजर
Gadar 2 Success Party: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है। हाल ही में 'गदर 2' की सक्सेस पर मेकर्स ने एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की।
सनी देओल की फिल्म की इस सक्सेस पार्टी में सालों के गिले-शिकवे भुलाकर शाहरुख खान ने भी शिरकत की। वहीं आमिर खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड जगत के दिग्गज सितारों ने भी पार्टी की रौनक बढ़ाई। सनी देओल और शाहरुख खान के बीच लंबे वक्त से बातचीत बंद थी।
सनी देओल और शाहरुख खान के बीच 16 साल पहले साल 1993 में फिल्म 'डर' के दौरान मतभेद हुए थे। इसके बाद दोनों ने कभी भी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया। लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच की दूरियां मिट गई है।
'गदर 2' की सक्सेस पाटी में शाहरुख खान ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर के साथ ग्रे जैकेट पहने नजर आए तो वहीं गौरी खान भी उनके साथ ब्लैक आउटफिट के साथ प्रिंटेड ब्लेजर पहने दिखाई दीं। इस पार्टी में सनी और शाहरुख एक दूसरे को गले लगाते हुए भी दिखे।
वहीं अक्सर पार्टीज से दूर रहने वाले आमिर खाने ने भी इस सक्सेस पार्टी में शिरकत करते सभी को हैरान कर दिया। सनी देओल का आमिर खान संग भी पिछले 32 साल से मतभेद था। दोनों के बीच तब दरार आई थी जब सनी की 'घायल' और आमिर खान की 'दिल' 1990 में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
आमिर चाहते थे सनी अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ा लें, लेकिन सनी ने ऐसा नहीं किया। हालांकि दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिला। इसके बाद 1996 में एक बार फिर सनी और आमिर की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लेश देखने को मिला। जब राजा हिंदुस्तानी और घातक एक साथ रिलीज हुई।