मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fir against munmun dutta for casteist slur in viral video
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 मई 2021 (14:32 IST)

मुनमुन दत्ता की मुश्किलें नहीं हो रही कम, जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने पर एक और एफआईआर दर्ज

मुनमुन दत्ता की मुश्किलें नहीं हो रही कम, जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने पर एक और एफआईआर दर्ज - fir against munmun dutta for casteist slur in viral video
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों मुनमुन दत्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जातीसुचक शब्द का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं। 

 
मुनमुन दत्ता इस वीडियो में कहती हैं कि उन्होंने मेकअप किया है और अब वे यूट्यूब पर आने वाली हैं। इसी दौरान मुनमुन ने जातिवाचक शब्द का इस्तेमाल किया था। ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ और मुनमुन की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी। मुनमुन के खिलाफ हरियाणा और मध्यप्रदेश में केस भी दर्ज किया गया। 
 
अब एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई में भी एफआईआर दर्ज की गई है। मुनमुन दत्ता के खिलाफ अंधेरी के अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा 295A के तहत 26 मई को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कई गई है।
 
बता दें कि वीडियो पर बवाल मचने के बाद मुनमुन दत्ता ने माफी मांगी थी। उन्होंन एक एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ये पोस्ट मेरे उस वीडियो को लेकर है जो मैंने हाल ही में पोस्ट की थी। जहां मुझसे गलती से एक गलत शब्द का इस्तेमाल हो गया था। मैं किसी की को बेइज्जत या किसी के भी भावना से ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी। जिस वजह से मैं इस पूरी घटने के लिए माफी मांगती हूं।
 
उन्होंने लिखा था, मेरी भाषा के अवरोध के कारण मुझे उस शब्द का मतलब नहीं पता था। एक बार जब मुझे उसके बारे में पता चला तो मैंने तुरंत वो पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा लिया। मैं इस देश में बसने वाले हर कास्ट और जेंडर के लोगों की इज्जत करती हूं और हर समाज के योगदान में विश्वास भी रखती हूं। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिनको मेरी वजह से दुख पहुंचा है।
 
मुनमुन दत्ता ने छोटे पर्दे पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। वह इस शो से 13 साल से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'मुंबई एक्सप्रेस' और अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलिडे' में भी नजर आ चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
विकी कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ भी ओटीटी पर!