बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film lakshya completes 17 years farhan shares memories video viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 जून 2021 (16:15 IST)

रितिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' के 17 साल पूरे, फरहान अख्तर बोले- यह हमेशा एक फिल्म से ज्यादा रही है

रितिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' के 17 साल पूरे, फरहान अख्तर बोले- यह हमेशा एक फिल्म से ज्यादा रही है - film lakshya completes 17 years farhan shares memories video viral
फिल्म 'लक्ष्य' को आज अपनी रिलीज के 17 साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने फिल्म के लिए अपनी प्रेरणा साझा की है और साथ ही, फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मदद के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया है। 

 
फरहान अख्तर ने यह भी उल्लेख किया कि लक्ष्य हमेशा उनके लिए एक फिल्म से ज्यादा रही है। फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा नजर आ रहे हैं। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए फरहान ने कैप्शन में लिखा, मैं हमेशा इंडियन आर्मी का शुक्रगुजार रहूंगा हमें सपोर्ट करने के लिए और अविश्वसनीय रूप से समर्पित और दृढ़ कास्ट और क्रू मेंबर्स का जिन्होंने मेरे इस जीवन अनुभव में सहयोग दिया है। मैं इसे फिल्म नहीं कहूंगा, क्योंकि ये हमेशा उससे भी बढ़कर रहेगी। लक्ष्य के 17 साल।
 
बता दें कि फिल्म 'लक्ष्य' में प्रीति जिंटा के साथ रितिक रोशन ने अहम भूमिका निभाई थी, कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर स्थापित यह एक काल्पनिक कहानी थी। फिल्म को आलोचकों से प्रशंसा मिली व एक कल्ट वॉर फिल्म में तब्दील हो गई और आज भी फिल्म प्रेमियों के बीच पसंदीदा बनी हुई है। 
 
ये भी पढ़ें
फेक वैक्सीनेशन का शिकार हुए प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, बोले- पता नहीं कोविशील्ड थी या कोई खारा पानी?