गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film banaras troll song released
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 सितम्बर 2022 (14:49 IST)

फिल्म 'बनारस' का ट्रोल सॉन्ग हुआ रिलीज

Film Banaras
जैद खान और सोनल मोंटेरो स्टारर फिल्म 'बनारस' 4 नवंबर को पूरे भारत में रिलीज हो रही है। इसके पहले मेकर्स ने ट्रोल शीर्षक के साथ एक नया पार्टी सॉन्ग रिलीज किया है। अजनेश लोकनाथ द्वारा रचित गीत और नकाश अजीज द्वारा गाया गया गीत नया पार्टी एंथम होगा। 

 
श्रोता पहले से ही इसकी पंच लाइन 'पैसा मायने नहीं रखता' गुनगुना रहे हैं। बनारस एक रहस्यमयी प्रेम कहानी है और फिल्म ने पहले ही अपनी दिलचस्प प्रचार सामग्री के साथ जनता के बीच एक बड़ी चर्चा पैदा कर दी है। 
 
मोशन पोस्टर और पहले दो गाने रिलीज करने के बाद अब मेकर्स ने टी सीरीज यूट्यूब चैनल में ट्रोल पार्टी सॉन्ग रिलीज कर दिया है। सिंगर नकाश अजीज की आवाज पार्टी का मूड बनाने वाली है। यह गीत अभिनेता ज़ैद खान की डांस क्षमताओं को प्रदर्शित करता है और यह श्रोता के मूड को शांत कर रहा है।
 
बैंकॉक में भारी भीड़ के साथ शूट किया गया गाना एक सच्चा पार्टी पॉपर है जो काफी मनोरंजक है। इसे यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और आने वाले दिनों में भी यह एक रिकॉर्ड बनाता दिख रहा है। बनारस फिल्म बेल बॉटम फेम जयतीरता द्वारा निर्देशित है और यह फिल्म पूरे भारत में 5 भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
ठग सुकेश चंद्रशेखर संग शादी के सपने देख रही थीं जैकलीन फर्नांडिस!