ऐश्वर्या की वजह से, पहले दिन ही कैंसल हो गई 'फन्ने खान' की शूटिंग
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी अगली फिल्म 'फन्ने खान' की शूटिंग 6 अक्टूबर से शुरू करने वाली थीं, लेकिन पहले दिन ही शूटिंग बंद करनी पड़ी। कारण भी खुद ऐश्वर्या ही थीं। बॉलीवुड की प्रोफेशनल और मैंटेंड एक्टर्स में शामिल ऐश्वर्या वे किसी भी फिल्म में अपने रोल, ड्रेसिंग, एसेसरीज़, मेकअप को लेकर काफी सजग रहती हैं। फिल्म फन्ने खान के लिए भी उन्होंने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ बैठ कर अपनी ड्रेसेस देखी। ऐश्वर्या फिल्म में एक ग्लैमरस सिंगर की भुमिका निभाने वाली हैं जिसके लिए उनके ड्रेसेस भी शानदार ही होंगी।
दरअसल ऐश्वर्या और राजकुमार राव, 6 अक्टूबर से शूट शुरु करने वाले थे लेकिन 8 अक्टूबर को करवाचौथ और 9 अक्टूबर को ससुर अमिताभ बच्चन का जन्मदिन होने की वजह से ऐश्वर्या फिर से शूट नहीं कर पाएंगी। इसके अलावा बड़ी बात यह भी थी कि ऐश्वर्या को उनके रोल के हिसाब से ड्रेसेस नहीं मिली। उन्हें लगा कि यह ड्रेसेस उनके इस ग्लैमर और सिंगर अवतार को ठीक से नहीं दर्शा पाएंगी। लेकिन मनीष फिलहाल अपने एक शो के लिए दुबई गए हुए हैं और अपनी ड्रेसेस के साथ तैयार नहीं हैं। इसलिए प्रोडक्शन ने यह फैसला लिया कि रुक-रुक कर शूट करने से बेहतर है कि अब मनीष और ऐश्वर्या के लौटने पर ही शुरुआत की जाए।
इसके अलावा एक कारण यह भी है कि राजकुमार को भी अपनी दुसरी फिल्म के कुछ आखिरी काम खत्म करने थे। इसके लिए उन्होंने प्रोडक्शन से डेट आगे बढ़ा देने की बात की। इसलिए शूट की तारीख आगे बढ़ जाना सबके लिए फायदेमंद रहा।
फिल्म के प्रोड्युसर्स ओमप्रकाश मेहरा, प्रेरणा अरोड़ा और भुषण कुमार पहली बार ऐश्वर्या के साथ काम कर रहे हैं। सुत्र के अनुसार ऐश्वर्या फिल्म को अपनी ही फिल्म मानकर काम कर रही हैं और सभी प्रोड्युसर्स इससे बेहद प्रभावित है। इस फिल्म को अतुल मांजरेकर निर्देशित कर रहे हैं।