शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fan of salman khan got role of villain in radhe your most wanted bhai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 मई 2021 (10:25 IST)

Salman Khan से मिलने आया था फैन, भाईजान ने इम्प्रेस होकर Radhe में दे दिया यह खास रोल

Salman Khan से मिलने आया था फैन, भाईजान ने इम्प्रेस होकर Radhe में दे दिया यह खास रोल - fan of salman khan got role of villain in radhe your most wanted bhai
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सलमान की फिल्म 'राधे' फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का यह इंतजार खत्म हो चुका है। वही फिल्म को लेकर कई दिलचस्प बातें भी सामने आ रही है। इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा खास किरदार भी है जिसकी रियल लाइफ की कहानी भी काफी दिलचस्प है।

 
कभी सलमान के साथ सेल्फी लेने वाले एक फैन को सलमान के साथ काम करने का मौका जो मिला है। दरअसल सलमान खान की फिल्म में 'विलेन' का रोल निभा रहे संगे शेल्त्रिम सलमान के बड़े फैन हैं। इस फैन की किस्मत इस तरह चमकी कि उसे सीधे बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिल गया वो भी सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ। 
 
सलमान ने इस फैन से इम्प्रेस होकर अपनी फिल्म में उन्हें बड़ा ब्रेक दिया है। खबरों के मुताबिक संगे सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और बचपन से वह सलमान को फॉलो करते हैं। संगे का कहना है कि जब सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' आई थी, तब वो सिर्फ 7 साल के थे। संगे ने सलमान के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया कि 2019 में वह मुंबई आए थे और इसी दौरान उनके एक दोस्त ने उन्हें सलमान खान से 'दबंग 3' के सेट पर मिलवाया था। 
 
उन्होंने बताया कि हम दोनों ही बॉडी बिल्डर हैं इस सिलसिले में भी हमारी बातचीत हुई थी। लेकिन इसके बाद संगे वापस भूटान चले गए और एक दिन उसके दोस्त का मुंबई से कॉल आया और उसने कहा कि सलमान खान तुम्हें याद कर रहे है और तुमसे मिलना चाहते हैं। 
 

संगे ने कहा, मुझे कॉल पर ही बता दिया गया कि उन्हें सलमान की फिल्म 'राधे' में एक रोल मिलने वाला है। भूटान के रहने वाले संगे के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है क्योंकी जिस स्टार के वो फैन रहे आज वो उन्हीं के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। 
 
बता दें कि फिल्म में वह रणदीप हूडा और गौतम गुलाटी के साथ एक विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं। ZeePlex पर इस फिल्म की स्ट्रीमिंग गुरुवार 13 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो सकती है। यह फिल्म ऑनलाइन फ्री देखने को नहीं मिलेगी बल्कि दर्शकों को इसके लिए पैसे चुकाने होंगे। यह फिल्म Pay Per View के हिसाब से आएगी। 
 
ये भी पढ़ें
यू आर सो नॉटी : मालवी वाइफ का मस्त जोक