रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra shared heartbroken message tweet going viral
Written By
Last Modified: रविवार, 14 मार्च 2021 (13:25 IST)

जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर कर धर्मेंद्र ने की 'दिल टूटने' की बात, फैंस को हुई चिंता

जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर कर धर्मेंद्र ने की 'दिल टूटने' की बात, फैंस को हुई चिंता - dharmendra shared heartbroken message tweet going viral
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अपनी खुशमिजाजी के लिए काफी मशहूर हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वे ऐसी तस्वीरें, वीडियोज और बातें शेयर करते रहते हैं, जिससे दूसरों को प्रेरणा मिलती है। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा, जिससे उनके फैंस चिंता में आ गए हैं। 
 
धर्मेंद्र से अपनी एक ब्‍लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। अपनी जवानी के दिनों की तस्‍वीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, 'शउर ना कोई सादगी को मेरी... उम्र भर... मैं... सहता आया... सहता ही आया...'
 
उनके ट्वीट को पढ़कर ऐसा लगता है कि जैसे उनका दिल टूट गया है। एक्टर के ट्वीट के बाद उनके फैंस चिंता में पड़ गए। कई यूजर्स ने उनसे पूछा कि वो दिल टूटने या आहत होने जैसी बातें क्यों लिख रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'अपनों ने बेगाना बनाया, औरों से मैंने प्‍यार पाया।' 
 
बता दें कि धर्मेंद्र मुंबई के निकट अपने फॉर्महाउस पर रहते हैं। वो वहां ऑर्गेनिक खेती करते हैं, जबकि उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बच्चे मुंबई में रहते हैं। धर्मेंद्र जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। वो सनी देओल और बॉबी देओल के साथ 'अपने 2' में नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों जीतेंद्र पहनते हैं सिर्फ सफेद कपड़े? बताई दिलचस्प वजह