मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone is not working ranveer singh starer film 83
Written By

दीपिका पादु‍कोण ने किया रणवीर सिंह संग काम करने से इंकार, बताई यह वजह

दीपिका पादु‍कोण ने किया रणवीर सिंह संग काम करने से इंकार, बताई यह वजह - deepika padukone is not working ranveer singh starer film 83
बॉलीवुड का हॉट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिनों ऐसी खबरें आई थी कि दीपिका और रणवीर डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में साथ नजर आ सकते हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा साल 1983 में जीते गए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित होगी। 
 
फिल्म में रणवीर सिंह जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, खबरों के अनुसार दीपिका को कपिल देव की वाइफ का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण ने फिल्म '83' में काम करने से इंकार कर दिया है। 
 
दरअसल, दीपिका को लगता है कि फिल्म में उनके लिए करने को कुछ खास है नहीं, जिस कारण उन्होंने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 83 की कहानी कपिल देव और क्रिकेट वर्ल्ड कप के आसपास ही घूमती दिखाई देगी। 
 
दीपिका पादुकोण को फिल्म में जो रोल ऑफर हुआ था, उसकी लम्बाई बहुत ही कम थी। यही वजह है कि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। दीपिका नहीं चाहती हैं कि वो किसी भी फिल्म को बस इसलिए साइन करें क्योंकि उसमें रणवीर सिंह हैं।
ये भी पढ़ें
सलमान की भारत में वरुण धवन निभाएंगे इस बिजनेसमैन का किरदार!