दीपिका पादुकोण का खुलासा, रोजाना सोने से पहले इस एक्टर की फोटो को करती थीं Kiss
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के चलते अपने पति रणवीर सिंह के साथ सेल्फ क्वारंटीन में हैं। दीपिका इस दौरान अपने बचपन की यादें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद को लेकर एक बात का खुलासा किया है। दीपिका ने बताया कि वह बचपन में सोने से पहले एक बड़े सेलिब्रेटी की फोटो को किस करके सोती थीं।
दीपिका पादुकोण ने वोग मैग्जीन से बातचीत में बताया, “मैं और मेरी बहन अनीषा एक रूम शेयर करते थे। हम सोफे पर बैठा करते थे और घंटों घर-घर खेला करते थे। हमारे रूम की दीवार पर हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डीकैप्रियो के कई पोस्टर भी थे, जिसपर हम हर रात सोने से पहले किस करते थे और उन्हें गुडनाइट कहते थे।” दीपिका ने अपनी और बहन अनीशा की फोटो शेयर की है। इसमें दोनों सोफा पर बैठी नजर आ रही हैं।
इससे पहले दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले आमिर खान के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की थी। इस फोटो में दीपिका पादुकोण, उनके पिता प्रकाश पादुकोण, उनकी मम्मी और बहन अनीशा पादुकोण आमिर खान के साथ बैठे हुए हैं। तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- “ये फोटो 1 जनवरी 2000 की है। उस वक्त मैं सिर्फ 13 साल की थी। ये बड़ी अजीब सी परिस्थिति थी। वह खाना खा रहे थे। दही-चावल। मैं काफी भूखी थीं, लेकिन उन्होंने मुझसे खाने के लिए नहीं कहा और मैंने भी नहीं मांगा।”