सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone missing irrfan khan share throw back video
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मई 2020 (18:26 IST)

इरफान खान को याद कर इमोशनल हुईं दीपिका पादुकोण, वीडियो शेयर कर लिखा- प्लीज वापस आ जाओ

इरफान खान को याद कर इमोशनल हुईं दीपिका पादुकोण, वीडियो शेयर कर लिखा- प्लीज वापस आ जाओ - deepika padukone missing irrfan khan share throw back video
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक में हैं। फिल्म 'पीकू' में इरफान की को-स्टार रहीं दीपिका पादुकोण भी उन्हें बहुत मिस कर रही हैं। हाल ही में पीकू के 5 साल पूरे होने पर दीपिका पादुकोण ने इरफान खान की याद में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

 
इस थ्रोबैक वीडियो में दीपिका पादुकोण इरफान को वापस आने के लिए कह रही है। इस वीडियो में दीपिका इरफान संग टेनिस खेलते नजर आ रही हैं। दरअसल फिल्म के एक सीन में दीपिका और इरफान खान ने बैडमिंटन खेला था। हालांकि इस BTS वीडियो में दोनों टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने टूटे दिल वाले इमोजी के साथ लिखा- 'प्लीज वापस आ जाओ इरफान खान।' 
 
इस पोस्ट से पहले दीपिका ने इरफान के लिए एक कविता लिखी थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। बता दें कि फिल्म पीकू 8 मई 2015 को रिलीज हुई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान रोमांस करते नजर आए थे। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे।
 
इरफान खान की बात करें तो एक्टर ने 29 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे थे। उनकी आखरी फिलम अंग्रेजी मीडियम थी।
ये भी पढ़ें
सिनेमा में मां: मदर इंडिया से मॉम तक