आमिर खान की दंगल... 2000 करोड़ पार
भारत में ऐतिहासिक सफलता हासिल करने के बाद आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' ने चीन में भारत से भी ज्यादा कामयाबी हासिल की। दंगल का रिकॉर्ड तोड़ कर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में सबसे आगे निकली बाहुबली 2 को कुछ दिनों बाद दंगल ने पीछे छोड़ दिया। चीन में 53 वें दिन 2.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दंगल ने वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कर लिया है। यह भारत की सबसे सफल फिल्म बन गई है।
महावीर सिंह फोगाट पर आधारित इस स्पोर्ट्स ड्रामा में दिखाया गया है कि कैसे यह पहलवान तमाम विरोध के बावजूद अपनी बेटियों को कुश्ती की चैम्पियन बनाता है। आमिर खान ने महावीर का रोल निभाया है और इसके लिए उन्होंने अपना वजन सौ किलोग्राम तक बढ़ाया था।
दिसम्बर 2016 में रिलीज होकर 'दंगल' सबसे कामयाब हिंदी फिल्म बनी, जिसका रिकॉर्ड कुछ महीनों बाद बाहुबली 2 ने तोड़ दिया, लेकिन वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में यह फिल्म भारत की सबसे कामयाब फिल्म बन गई।