मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dangal, Aamir Khan, Box Office
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (12:15 IST)

दंगल का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

दंगल का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन - Dangal, Aamir Khan, Box Office
दंगल ने बॉक्स ऑफिस के अखाड़े पर पहले दिन ही अपना सिक्का जमा दिया। पहले दिन फिल्म ने 29.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें तमिल और तेलगु वर्जन के कलेक्शन भी शामिल हैं। 23 दिसम्बर को छुट्टी नहीं थी, बावजूद फिल्म ने ऐतिहासिक आंकड़ा हासिल किया है। इसको देखते हुए लग रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड में ही सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। 
 
 
दंगल ने मल्टीप्लेक्स, सिंगल स्क्रीन, छोटे शहर, मेट्रो सिटीज़ हर जगह सफलता हासिल की है। महिलाएं, पुरुष, बच्चे और हर वर्ग के दर्शकों को यह फिल्म लुभा रही है। फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त है। आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक अच्‍छा प्रदर्शन करती हैं और इसे देख कहा जा सकता है कि अगले दो सप्ताह तक इस फिल्म का जादू चलता रहेगा। देखने वाली बात यह है कि यह फिल्म कितना आगे जाती है। 


 
70 करोड़ की लागत से तैयार 'दंगल' रि‍लीज के पहले ही मुनाफे का सौदा सिद्ध हो गई थी। फिल्म को सभी राइट्स के बदले में 105 करोड़ रुपये मिले थे यानी रिलीज के पहले ही 35 करोड़ का मुनाफा फिल्म ने कमा लिया था। अब पहले शो से ही कमाई शुरू हो गई है। 
 
विदेश में भी दंगल का प्रदर्शन शानदार है। यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अरब में फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 
ये भी पढ़ें
सिंधु की नदियों से पाकिस्तान को कम पानी देगा भारत!