गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dabangg 3 actress hema sharma shocking alligation on salman khan security
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 24 जून 2023 (15:06 IST)

'दबंग 3' की एक्ट्रेस संग सलमान खान की सिक्योरिटी ने किया ऐसा व्यवहार, बोलीं- कुत्तों की तरह बाहर कर दिया...

'दबंग 3' की एक्ट्रेस संग सलमान खान की सिक्योरिटी ने किया ऐसा व्यवहार, बोलीं- कुत्तों की तरह बाहर कर दिया... | dabangg 3 actress hema sharma shocking alligation on salman khan security
dabangg 3 actress hema sharma: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं भाईजान की सुरक्षा को देखते हुए उनके साथ हमेशा कई बॉडीगार्ड साथ रहते हैं। ऐसे में अक्सर सलमान के बॉडीगार्ड और लोगों के बीच विवाद की खबरें भी सामने आती रहती हैं। हाल ही में 'दबंग 3' में काम कर चुकी एक्ट्रेस हेमा शर्मा ने सलमान खान के सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
 
हेमा शर्मा ने दावा किया कि फिल्म के सेट पर उन्हें अपमानित किया गया और कुत्ते की तरह बाहर निकाल दिया गया। हेमा शर्मा ने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'दबंग 3' में काम तो किया था, लेकिन उन्हें भाईजान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिला था। वह एक्टर से मिलना चाहती थीं और उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहती थीं।
 
खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान हेमा ने कहा, मैं दबंग 3 में बहुत खुशी के साथ काम कर रही थी। मैंने अपनी क्षमता के अनुसार इस फिल्म के लिए अपनी जी जान लगा दी थी। क्योंकि मैं सलमान सर से मिलना भी चाहती थी। मैं बहुत खुश थी। मैं इसके लिए भगवान की बड़ी शुक्रगुजार भी थी कि मुझे ये मौका मिला।
 
उन्होंने कहा, लेकिन मैं बहुत उदास हो गई, जब शूटिंग खत्म हुई तो मैंने सलमान सर से मिलना चाहा। इस दौरान मैंने कई लोगों से रिक्वेस्ट की कि वो मुझे सलमान से मिला दें। करीब 50 लोगों से तो मैंने सलमान से मिलना का चांस मांगा होगा। मैं बस उनसे मिल कर सलमान संग एक फोटो खिंचवाना चाहती थी। इस दौरान मेरी मुलाकात पंडित जनार्धन से हुई। वो भी बिग बॉस में आए थे। उन्होंने सलमान से कहा कि एक लड़की उनसे मिलना चाहती हैं।
 
हेमा ने कहा, सलमान ने मुझे भरोसा दिलाया कि वे मुझसे जरूर मिलेंगे, फिर हम सलमान सर के पास मिलने के लिए गए। मैं आपको बता नहीं सकती कि उस दौरान हमारे साथ कितना बुरा बर्ताव हुआ। मुझे ह्यूमिलेट किया गया। मुझे कुत्ते की तरह ट्रीट किया गया। क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं सलमान के साथ एक पिक्चर चाहती थी। 
 
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे करीब 100 लोगों के सामने अपमानित किया गया। उनमें से कई ऐसे लोग भी थे जो पर्सनली मुझे जानते थे। सेट पर हुई इस घटना से मैं 10 दिनों तक सो नहीं पाई थी। सिर्फ सलमान से मिलना और उनके साथ पिक्चर खिंचवाना चाहती थी। सलमान वैनिटी में थे। वो बाहर आ सकते थे और सिचुएशन हैंडल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
एक्टर और डांसर के साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं रितिक रोशन, इन गानों को दी है अपनी आवाज