• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Commando 2, Esha Gupta
Written By

कमांडो 2 में ईशा गुप्ता बनेंगी विलेन

कमांडो 2
ईशा गुप्ता का करियर खास नहीं चल रहा है और इसी कारण उन्होंने 'कमांडो 2' में विलेन बनना मंजूर कर‍ लिया है। अपने करियर में वह पहली बार नकारात्मक किरदार‍ निभाएंगी। उनके साथ फ्रेडी दारूवाला भी नकारात्मक किरदार में होंगे। फ्रेडी ने 'हॉलिडे' में विलेन बन वाह-वाही लूटी थी। 
कमांडो की तरह इसके सीक्वल में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन देवेन भोजानी करेंगे जबकि निर्माता होंगे विपुल शाह। फिल्म में लीड रोल में एक बार फिर विद्युत जामवाल होंगे। 
ये भी पढ़ें
अभिषेक और मैं एक ही तरह की फिल्में नहीं करते - ऐश्वर्या