सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. पर्दे पर दिखेगा कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का जीवन, 'फनकार' की हुई घोषणा
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (16:55 IST)

पर्दे पर दिखेगा कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का जीवन, 'फनकार' की हुई घोषणा

kapil sharma comedy king kapil sharma biopic funkaar entertainment bollywood news in hindi
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी से एक अलग पहचान बनाई है। कपिल शर्मा ने काफी संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया है। अब फैंस कपिल शर्मा की जिंदगी को जल्द ही पर्दे पर भी देख सकेंगे।

 
कपिल शर्मा के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है। कपिल की बायोपिक का ऐलान हो चुका है, जिसका नाम 'फनकार' होगा। इस फिल्म का निर्देशन 'फुकरे' के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा करेंगे।
 
कपिल की बायोपिक में उनके जीवन की अनसुनी बातें, मुश्किलें और विवाद से जुड़े हर पहलूओं को करीब से देखने को मिलेगा। निर्माता महावीर जैन ने घोषणा की कि ये फिल्म कॉमेडी किंग के जीवन पर होगी और इसे लाइका प्रोडक्शंस के तहत बनाया जाएगा। 
 
निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ने कहा, दर्शकों के लिए भारत के सबसे फेमस फनकार कपिल शर्मा की कहानी लाने के लिए उत्सुक हूं। 
 
बता दें कि कपिल शर्मा सालों से लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' होस्ट करते नजर आ रहे हैं। वह बतौर एक्टर बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुके हैं। कपिल जल्द ही ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं। वे नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर अपना पहला स्टैंड अप शो लेकर आ रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
शिबानी दांडेकर संग इस दिन कोर्ट मैरिज करेंगे फरहान अख्तर