शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. cid show update shivaji satam journey as acp pradyuman to end
Last Modified: शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (13:04 IST)

सीआईडी फैंस को लगने वाला है झटका, एसीपी प्रद्युमन की मौत का सीन दिखाकर शिवाजी साटम की होगी छुट्टी

TV Show CID
'सीआईडी' टीवी के फेमस शो में से एक हैं। यह टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले सबसे लंबे शोज में से एक है। हाल ही में 'सीआईडी' की वापसी हुई है। यह शो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट हो रहा है। शो के हर किरदार को काफी प्यार मिल रहा है। 
 
वहीं अब 'सीआईडी' को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शो के मुख्य किरदार एसीपी प्रद्युमन की अब मौत होने वाली है। इस किरदार को सालों से शिवाजी साटम निभा रहे हैं। शिवाजी साटम अब इस शो को अलविदा कहने वाले हैं। 
 
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शो के अपकमिंग ए‍पिसोड में दिखाया जाएगा कि आतंकवादी बारबुसा (तिग्मांशु धूलिया) सीआईडी टीम को खत्म करने के लिए बम लगाएगा। जहां बाकी सदस्य बच जाएंगे, वहीं एसीपी प्रद्युमन अपनी जान गंवा देंगे। 
 
खबरों के अनुसार एसीपी प्रद्युमन की मौत का सीन शूट कर लिया गया है और जल्द ही इसे ऑन एयर कर दिया जाएगा। अभी तक बहुत अधिक जानकारी शेयर नहीं की गई है क्योंकि मेकर्स चाहते हैं कि यह फैंस के लिए एक बड़ा झटका हो।