गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, John Abraham, Satyamev Jayate
Written By

बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 'सत्यमेव जयते' के कलेक्शन में आया उछाल

बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 'सत्यमेव जयते' के कलेक्शन में आया उछाल - Box Office, John Abraham, Satyamev Jayate
जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए बीस करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया। जॉन को कभी इतना बड़ा स्टार नहीं माना गया कि उनकी फिल्म इतना जोरदार कलेक्शन कर सके। 
 
पन्द्रह अगस्त की छुट्टी के बाद कलेक्शन दूसरे दिन सीधे नीचे आ गए और फिल्म ने 7.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में फिर उछाल आया। तीसरे दिन 9.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में फिल्म कामयाब रही। 
 
तीन दिनों में फिल्म 37.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। चौथे दिन भी फिल्म की रफ्तार अच्छी बनी हुई है और उम्मीद है कि शनिवार को भी यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। 
इस फिल्म को 30 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है। 10 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए गए। इस तरह से कुल लागत होती है 40 करोड़ रुपये। फिल्म के विभिन्न राइट्स लगभग 20 करोड़ रुपये में बिके हैं। इस फिल्म को लागत वसूलने के लिए 40 करोड़ रुपये का व्यवसाय करना होगा और फिल्म लागत लगभग वसूल कर चुकी है। शनिवार से ही फिल्म फायदे का सौदा साबित हो जाएगी। 
जॉन अब्राहम अभिनीत 'सत्यमेव जयते' के लिए अब 50 करोड़ का आंकड़ा पार करमा मुश्किल नहीं है। परमाणु के बाद लगातार जॉन की यह दूसरी फिल्म होगी जो 50 करोड़ के पार निकलेगी। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका-निक की सगाई के अपडेट्स