सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 wild card contestant raqesh bapat hospitalized due to health issue
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 नवंबर 2021 (11:12 IST)

Bigg Boss 15 : राकेश बापट की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bigg Boss 15 : राकेश बापट की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती - bigg boss 15 wild card contestant raqesh bapat hospitalized due to health issue
'बिग बॉस 15' के घर से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। हाल ही में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले राकेश बापट की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 
खबरों के अनुसार राकेश को 8 नवंबर को बिग बॉस के घर में किडनी स्टोन का तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें बिग बॉस हाउस से बाहर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राकेश बापट डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
 
राकेश बापट की तबीयत अब कैसी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। तबीयत ठीक होने के बाद राकेश शो में वापसी कर सकते हैं। राकेश के अचानक यूं शो से बाहर होने की वजह से उनके फैंस काफी निराश हैं। इस खबर के सामने आने के बाद राकेश के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
 
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के घर में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच मजबूत बॉन्ड देखने को मिला था। इस जोड़ी को फैंस से भी खूब प्यार मिला। दोनों अक्सर घर में रोमांटिक होते दिख जाते थे। 
 
बिग बॉस 15 के बीते एपिसोड में राकेश और शमिता के बीच रोमांटिक डेट देखने को मिली थी। दोनों के कैंडल लाइट डिनर डेट की फैंस के बीच खूब चर्चा हुई थी।
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी के नए विज्ञापन ने मचाया तहलका, सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड संग आईं नजर