मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 sahil shroff eliminated from the show
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (17:10 IST)

Bigg Boss 15 : पहले हफ्ते में ही घर से बेघर हुए साहिल श्रॉफ

Bigg Boss 15 : पहले हफ्ते में ही घर से बेघर हुए साहिल श्रॉफ - bigg boss 15 sahil shroff eliminated from the show
'बिग बॉस 15' के घर में पहले दिन से ही जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं शो के पहले ही हफ्ते में एक कंटेस्टेंट घर से बेघर भी हो गया है। मॉडल और एक्टर साहिल श्रॉफ शो से एलिमिनेट हो गए हैं। जनता के कम वोट्स की वजह से साहिल शो से बाहर हो गए हैं। 
बिग बॉस 15 से बाहर होने के बाद साहिल ने टीओआई से बातचीत के दौरान कहा, मैंने घर में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी। मैं वहां अपना टाइम ले रहा था। मैंने दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ घुलने-मिलने की कोशिश करनी भी शुरू कर दी थी। लेकिन तभी मैं एलिमिनेट हो गया। घर में एंट्री करने से पहले कुछ लोगों ने मुझे कहा था कि मुझे ओपन अप होने के लिए कुछ टाइम लेना चाहिए।
 
साहिल ने कहा, मैं घर में ओपन माइंड के साथ गया था और अपना खुद का रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहा था। घर में अगर नॉमिनेशन राउंड होता, तो शायद मैं एलिमिनेट नहीं होता, क्योंकि मेरा सभी के साथ अच्छा कनेक्शन था। 
 
बता दें कि साहिल, 'द अमेजिंग रेस एशिया' के पहले सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। वो एक जाने माने मॉडल हैं और कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई फेमस डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी किया है। उन्होंने 'डॉन 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन को पसंद है रेखा इसलिए छोड़ा 'कमला' का साथ