सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidyut jammwal film sanak first song o yaara dil lagaana out
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (16:09 IST)

विद्युत जामवाल की फिल्म 'सनक' का पहला गाना 'ओ यारा दिल लगाना' हुआ रिलीज

Vidyut Jammwal
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म 'सनक- होप अंडर सीज' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब निर्माताओं ने विद्युत जामवाल और रुक्मिणी मैत्रा पर फिल्माया गया फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक 'ओ यारा दिल लगाना' रिलीज कर दिया है। 

 
'ओ यारा दिल लगाना' सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक विजुअल ट्रीट होगा, विशेष रूप से वह जो 90 के दशक के गाने सुनना पसंद करते है, क्योंकि यह जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की फिल्म 'अग्निसाक्षी' (1996) के मूल गीत का एक नया वर्शन है। 
 
सनक से विद्युत और रुक्मिणी की विशेषता वाले 'ओ यारा दिल लगाना' के नए वर्शन को एक क्लब की कूल बैकड्रॉप पर शूट किया गया है जहां वे एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का खूबसूरती से इजहार करते हुए नज़र आ रहे हैं। जबकि मूल गीत लीजेंड संगीत जोड़ी नदीम-श्रवण द्वारा रचित था, वही नया वर्शन चिरंतन भट्ट द्वारा बनाया गया है। 
स्टेबिन बेन और दीक्षा तूर द्वारा गाए गए इस गाने के लिरिक्स मनोज यादव और मूल गीत के गीतकार समीर अंजान द्वारा लिखित हैं। हिंदी सिनेमा में अपनी तरह का पहला होस्टेज ड्रामा पेश करते हुए, विपुल अमृतलाल शाह, डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स और ज़ी स्टूडियोज़ की 'सनक- होप अंडर सीज' एक्शन-एंटरटेनमेंट स्पेस में खेल को बदलने की उम्मीद करती है क्योंकि यह दिलचस्प कहानी घेराबंदी के तहत एक अस्पताल में आगे बढ़ती है। 
 
विद्युत जामवाल, चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और रुक्मिणी मैत्रा अभिनीत, 'सनक - होप अंडर सीज' को ज़ी स्टूडियोज द्वारा सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है और यह 15 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर स्ट्रीम करेगी। फिल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है।
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' से नया गाना 'जिंदगी तेरे नाम' हुआ रिलीज