गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 karan kundrra apologises to pratik sehajpal Bigg Boss 15, Karan Kundra, Pratik Sahajpal, Salman Khan, Entertainment, Bollywood News in Hindi, बिग बॉस 15, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, सलमान खान, मनोरंजन, बॉलीवुड न्यूज हिन्दी में Bigg Bo
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (10:42 IST)

Bigg Boss 15 : करण कुंद्रा ने प्रतीक सहजपाल से मांगी माफी, यह कंटेस्टेंट बना तीसरे हफ्ते का किंग

Bigg Boss 15 : करण कुंद्रा ने प्रतीक सहजपाल से मांगी माफी, यह कंटेस्टेंट बना तीसरे हफ्ते का किंग - bigg boss 15 karan kundrra apologises to pratik sehajpal  Bigg Boss 15, Karan Kundra, Pratik Sahajpal, Salman Khan, Entertainment, Bollywood News in Hindi, बिग बॉस 15, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, सलमान खान, मनोरंजन, बॉलीवुड न्यूज हिन्दी में   Bigg Bo
'बिग बॉस 15' के घर में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते रविवार शो में तीसरा 'वीकेंड का वार' हुआ। इस एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट्स को फ्रंट फुट पर आकर खेलने की सलाह देते नजर आए। 

 
सलमान खान प्रतीक सहजपाल से पूछते है कि उन्हें करण कुंद्रा द्वारा पटके जाने पर गुस्सा क्यों नहीं आया। इसपर प्रतीक कहते हैं कि वह करण कुंद्रा का सम्मान करते हैं। इसके चलते उन्हें गुस्सा नहीं आया लेकिन वह दुखी हुए। इसपर सलमान खान प्रतीक से पूछते है, 'अगर ऐसा जय भानुशाली या इशान सहगल ने किया होता, तब वह क्या करते। 
 
प्रतीक सहजपाल कहते है कि वह भी उनके साथ भिड़ जाते, भले ही उन्हें घर से बाहर जाना पड़ता लेकिन करण कुंद्रा ऐसे व्यक्ति नहीं है, जिनके साथ यह सब किया जाए।
 
इस पर करण को अपनी गलती का एहसास होता है और वह प्रतीक से माफी मानते हैं। वह कहते है, जो मैंने किया, वह मुझे अपने ऊपर भी बहुत खराब लग रहा है। मैं प्रतीक से एक्सपेक्ट नहीं कर सकता था कि उसने मेरे बिगबॉस पॉइंट खराब किए है। मुझे वह बहुत हर्ट हुआ क्योंकि वह प्रतीक था। आई एम सॉरी प्रतीक।
 
प्रतीक से माफी मांगने के दौरान करण इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। बता दें कि बीते दिनों करण कुंद्रा ने प्रतीक सहजपाल का गला पकड़ लिया था। उनका यह हिंसक व्यवहार दर्शकों को पसंद नहीं आया था और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। 
 
करण से हुई इस लड़ाई का प्रतीक सहजपाल को फायदा ही मिला है। शो के तीसरे हफ्ते में प्रतीक सहजपाल बीबी किंग ऑफ द वीक बनाए गए हैं। यानी कि सबको पछाड़ते हुए प्रतीक को तीसरे हफ्ते का किंग बनाया गया है।
 
ये भी पढ़ें
अपने 5 महीने के बेटे को होटल में ही भूल गई थीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप