मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhuj: The Pride of India, Ajay Devgn, Release Date
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (17:37 IST)

अजय देवगन स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की रिलीज डेट अनाउंस, सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज

अजय देवगन अभिनीत बहुप्रतीक्षित युद्ध-एक्शन फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। यह मूवी 13 अगस्त को डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी।

अजय देवगन स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की रिलीज डेट अनाउंस, सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज - Bhuj: The Pride of India, Ajay Devgn, Release Date
वास्तविक जीवन के नायकों से प्रेरित कुछ महत्वपूर्ण फिल्में बनाने के बाद, इस स्वतंत्रता दिवस पर, अजय देवगन अभिनीत बहुप्रतीक्षित युद्ध एक्शन फिल्म, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया हमारे देश के इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित घटनाओं में से एक को जीवंत करने के लिए तैयार है। फिल्म के कलाकारों में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, अम्मी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म निडर IAF स्क्वाड्रन विजय कार्णिक की लाइफ से प्रेरित है, जो भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे। उन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए माधापर के एक स्थानीय गाँव की 300 महिलाओं की मदद से एक संपूर्ण IAF एयरबेस का पुनर्निर्माण कैसे किया इस मूवी में दिखाया गया है। 
 
इस फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई 2021 को लॉन्च होने के लिए तैयार है और आज जारी फिल्म का मोशन पोस्टर 1970 के दशक की दुनिया की एक झलक देता है जो हमारे प्रति शक्तिशाली एक्शन दृश्यों, दिल को छू लेने वाली भावनाओं, प्यार और देशभक्ति का वादा करता है। 
 
टी-सीरीज और अजय देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का निर्माण सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी के बैनर तले भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, गिन्नी खनूजा, वजीर सिंह और बनी संघवी द्वारा किया गया है। यह फिल्म अभिषेक दुधैया, रमन कुमार, रितेश शाह और पूजा भावोरिया द्वारा लिखित तथा अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित है। 
ये भी पढ़ें
आपके 100 बच्चे हैं ? : कमाल का जोक है ये