मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. RRR, Release Date, Ramcharan Teja
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जून 2021 (16:20 IST)

450 करोड़ रुपये की मूवी 'आरआरआर' की शूटिंग लगभग खत्म, डबिंग शुरू

आरआरआर
450 करोड़ रुपये के बजट से तैयार की जा रही फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग लगभग खत्म हो गई है। सिर्फ दो गाने फिल्माए जाने बाकी है। फिल्म की डबिंग शुरू हो गई है। 
 
प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राज पू आधारित आरआरआर को हैदराबाद के स्थानों पर शूट किया गया है, जहां दर्शकों को एक अन्य युग में ले जाने के लिए बड़े पैमाने पर सेट बनाए गए हैं। निर्देशक एसएस राजामौली और फिल्म की टीम ने फिल्म के पूरे टॉकी पोर्शन को पूरा कर लिया है और दो अन्य गाने शूट करने वाले हैं जिसके साथ शूटिंग पूरी हो जाएगी। 
 
फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू हो गया है और फिल्म के प्रमुख सितारे एनटीआर और राम चरण ने तेलुगु और तमिल दोनों में डबिंग पूरी कर ली है व जल्द ही अन्य भाषाओं की ओर रुख करेंगे। 
 
आलिया भट्ट, अजय देवगन और ओलिविया मॉरिस सहित अन्य कलाकारों द्वारा अभिनीत, फिल्म के सेट पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व सभी सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए काम को पूरा किया जा रहा है। 
 
"आरआरआर" फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार है। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट बैनर के टले निर्मित, फिल्म का निर्माण 450 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर किया गया है। 
 
पेन स्टूडियोज़ ने पूरे उत्तर भारत में वितरण अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं। पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे। "आरआरआर" 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
राजकुमार हिरानी की "संजू" की रिलीज़ को 3 साल हुए पूरे