गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Rakul Preet Singh, Ranjeet Tiwari
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जून 2021 (11:40 IST)

अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह दिखाई देंगे रंजीत तिवारी की अगली फिल्म में

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इन दिनों दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ जैसी नामी हीरोइनों के बजाय नई हीरोइनों के साथ ज्यादा काम कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में रकुल प्रीत सिंह का नाम शामिल हो सकता है। खबर है कि बेलबॉटम के निर्देशक रंजीत तिवारी, अक्षय कुमार को लेकर नई फिल्म अनाउंस करने की प्लानिंग बना रहे हैं। इसमें रकुल प्रीत हीरोइन के रूप में अक्षय के साथ नजर आ सकती हैं। 
 
बॉलीवुड के एक सूत्र ने बताया- अक्षय और रंजीत जब बेलबॉटम में साथ काम कर रहे थे उसी दौरान रंजीत ने अक्षय को नई फिल्म का आइडिया बताया जो अक्षय को पसंद आया। स्क्रिप्ट फाइनल होने पर उन्होंने सुनी और फिर तुरंत फिल्म करने के लिए हां कह दिया। यह एक प्रेरक कहानी है। फिल्म को लगभग 35-40 दिनों में ही शूट कर लिया जाएगा।
 
जहां तक हीरोइन का सवाल है तो श्रद्धा कपूर, किआरा आडवाणी और रकुल प्रीत सिंह के नामों की चर्चा थी, लेकिन रकुल के नाम पर मोहर लग गईं। भले ही अक्षय और रकुल की उम्र में ज्यादा अंतर हो, लेकिन रकुल ने अजय देवगन के साथ भी काम किया है जो उनसे उम्र में काफी बड़े हैं, लेकिन दोनों की जोड़ी भी अच्‍छी लगी थी। 
 
रकुल प्रीत सिंह की इन दिनों भारी डिमांड है। मे डे, थैंक गॉड, डॉक्टर जी जैसी फिल्में वे कर रही हैं और अब अक्षय के साथ उनकी यह फिल्म जल्दी ही अनाउंस होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
फ्रीडा पिंटो ने बेबी बंप के फोटो के साथ प्रेग्नेंसी की घोषणा की