100 करोड़ में बने शो बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग को नेटफ्लिक्स ने कूड़े में डाला!
नेटफ्लिक्स के पास क्वालिटी शो और फिल्मों का खजाना है। वे क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि उन्होंने सौ करोड़ रुपये में तैयार हुए अपने शो 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' को कूड़े में डाल दिया है। वे शो की क्वालिटी से खुश नहीं है। यही नहीं उन्होंने 200 करोड़ का नया बजट मंजूर किया है ताकि यह शो दोबारा उच्च गुणवत्ता के साथ बनाया जाए। इस तरह से यह शो का कुल बजट 300 करोड़ रुपये हो गया है।
बाहुबली सीरिज की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। भारत की सबसे ज्यादा कामयाब फिल्मों में इनका नाम है। इस कामयाबी को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने एक शो की प्लानिंग की। 9 एपिसोड में बना यह शो बाहुबली का प्रिक्वल है। इसमें बाहुबली के पहले की कहानी दिखाई गई है।
सूत्रों के मुताबिक जब यह शो 100 करोड़ रुपये में तैयार हुआ तो यह अपेक्षा के अनुरूप नहीं लगा और इसे खारिज कर दिया गया। नेटफ्लिक्स वालों का मानना है कि बाहुबली के विषय में बहुत दम है और इस शो को खासे दर्शक मिलेंगे। वे इसको गेम्स ऑफ थ्रोन्स का भारतीय जवाब मान रहे हैं।
संभवत: बजट की कमी नेटफ्लिक्स को लगी जिसके कारण यह शो असरदायक नहीं बना। उन्होंने तुरंत दो सौ करोड़ मंजूर करते हुए फिर से शो तैयार करने की बात प्रोड्यूसर्स से कही।