• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Babhubali, Padmavati, Sanjay Leela Bhansali
Written By

बाहुबली को टक्कर देगा 12 करोड़ का यह सीन

बाहुबली
बाहुबली में युद्ध के दृश्यों का जिस तरह से फिल्मांकन हुआ था वैसा शायद ही भारतीय फिल्मों में हुआ हो। अब इस सीक्वेंस को संजय लीला भंसाली टक्कर देने जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म 'पद्मावती' में युद्ध का घटनाक्रम दिखाया जाएगा। इसमें भंसाली किसी भी किस्म के कम्प्यूटर ग्राफिक्स का उपयोग करने के पक्ष में नहीं है।

जूनियर कलाकारों की भीड़ इकट्ठा कर वास्तविक रूप से यह सीन शूट किया जाएगा। इस सीक्वेंस पर 12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इतने खर्चे में तो एक छोटी फिल्म बनाई जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक भंसाली ने कागज पर यह सीन उतार लिया है। इस सीक्वेंस को फिल्माने में 15 दिन का समय लगेगा। 
पद्मावती में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को भव्य पैमाने पर बनाया जा रहा है और फिल्म की लागत से कोई समझौता करने के मूड में भंसाली नहीं है। फिल्म अगले वर्ष दिसम्बर में प्रदर्शित होने की संभावना है।