1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Rana Daggubati
Written By

देखिए, बाहुबली 2 में राणा का दमदार लुक

बाहुबली 2
बाहुबली में राणा दग्गुबाती, भल्लाला देवा की भूमिका में हैं और इस किरदार के लिए उन्होंने जो बॉडी बनाई है वो फिल्म में नजर आती है। 14 दिसम्बर को राणा का जन्मदिन है और इस मौके पर बाहुबली 2 में उनका लुक जारी किया गया है। इसमें राणा बेहद शक्तिशाली नजर आ रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
सेक्स के बिना एक महीने भी नहीं रह पाते सलमान!