बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Baahubali The Conclusion, Prabhash
Written By

प्रभाष को भी फिल्म देखने के बाद पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था

प्रभाष
इस प्रश्न ने न केवल आम लोगों को बल्कि 'बाहुबली' में बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभाष को भी परेशान कर रखा था। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था इस पर निर्देशक एसएस राजामौली ने ऐसा रहस्या का परदा रखा कि बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी थी। 
 
रहस्य खोलने वाले सीन को उन्होंने आखिरी में फिल्माया। शूटिंग के समय बहुत जितने जरूरी लोग थे उन्हें ही रखा। बताया जाता है कि उन्होंने तीन-चार अलग-अलग सीन फिल्माए ताकि पता नहीं चले कि असली सीन कौन सा है। 
 
सूत्रों के अनुसार प्रभाष को भी इस बात की जानकारी नहीं दी गई। कटप्पा जब तलवार घोंप कर बाहुबली को बताता है कि क्यों उसने यह काम किया है, तो यह सीन इस तरह फिल्माया गया कि प्रभाष को भी पता नहीं चला। 
 
प्रभाष को भी फिल्म देखकर पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। 
ये भी पढ़ें
नीतू चन्द्रा और राखी सावंत कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक पर