गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ayushman Khurana bhoomi panchal
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अप्रैल 2018 (11:50 IST)

फिर साथ दिखेंगे आयुष्मान और भूमि

फिर साथ दिखेंगे आयुष्मान और भूमि - Ayushman Khurana  bhoomi panchal
अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर एक बार फिर साथ नजर आने को तैयार हैं, लेकिन इस बार बड़े पर्दे की जगह दोनों एक विज्ञापन में नजर आएंगे।

आयुष्मान और भूमि दोनों ने सोशल मीडिया पर एकसाथ तस्वीरें साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। 'विक्की डोनर' के अभिनेता ने लिखा कि हम एक बार फिर साथ-साथ इस बार विज्ञापन के लिए।

'टॉयलेट : एक प्रेमकथा' की अदाकारा ने लिखा कि हेलो मेरे पसंदीदा, हम सभी चीजों के बीच वह एक पल निकाल ही लेते हैं। बड़े पर्दे पर दोनों फिल्म 'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' में साथ नजर आ चुके हैं। बहरहाल, दोनों ही कलाकारों ने विज्ञापन से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सलमान पर बायोपिक बनाना अभी जल्दबाजी होगी : वरुण धवन