बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Askhay kumar starrer Sky force gets big jump at box office collection on second day
Last Updated : रविवार, 26 जनवरी 2025 (12:37 IST)

स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार, कलेक्शन में आया 72 प्रतिशत उछाल

Sky force movie
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का रिलीज के पहले कोई माहौल नहीं था। 24 जनवरी को जब फिल्म रिलीज हुई तो सुबह और दोपहर के शो में ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन जैसे ही फिल्म की रिपोर्ट अच्छी आई, दर्शकों की भीड़ शाम और रात के शो में नजर आई और फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
इतने कलेक्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, क्योंकि अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही थी। पिछले कुछ बरस में अक्षय कुमार की यह सेकंड हाइएस्ट ओपनर रही। 
 
फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन 71.90 प्रतिशत उछाल आया और कलेक्शन 26.30 करोड़ रुपये जा पहुंचे। फिल्म ने दो दिन में कुल कलेक्शन 41.60 करोड़ रुपये कर लिया है। 
स्काई फोर्स के तीसरे दिन कलेक्शन 35 करोड़ रुपये के आसपास या इससे भी ज्यादा रहने की उम्मीद है। माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को फायदा मिल चुका है और अब बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने रफ्तार पकड़ ली है। 
 
फिल्म बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में अच्छा व्यवसाय कर रही है। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन में फिल्म का बिजनेस औसत है। संभव है कि अब यहां भी कलेक्शन बढ़े। 
 
यह फिल्म 1965 में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी, उस पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर, शरद केलकर लीड रोल में हैं। 
ये भी पढ़ें
आज का लाजवाब चुटकुला : तेरी गर्लफ्रेंड इश्क लड़ा रही है...