मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aryan Khan drug case court rejects bail application
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (15:48 IST)

Aryan Khan ड्रग्स केस: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल में ही रहना होगा, नहीं मिली जमानत

Aryan Khan ड्रग्स केस:  शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल में ही रहना होगा, नहीं मिली जमानत - Aryan Khan drug case court rejects bail application
ड्रग्स केस में आर्यन खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब आर्यन की जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

 
आर्यन खान की जमानत याचिका पिछले कई दिनों से अगली तारीख के लिए टल रही थी। 14 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन अब आखिरकार इसपर फैसला आ ही गया। 
 
बता दें कि इससे पहले आर्यन खान की जमानत अर्जी को एडिशनल मैटोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद आर्यन की जमानत के लिए सेशंस कोर्ट का रुख किया था। अब शाहरुख के वकील हाई कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका दाखिल करेंगे। 
 
आर्यन खान की जमानत याचिका याचिका इस आधार पर दाखिल की गई थी कि उसके पास से किसी भी तरह का ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था और आरोपियों के साथ उसकी कोई मिली भगत नहीं थी। साथ ही इस बात का भी कोई सबूत नहीं मिला है कि आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया था।

आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

शाहरुख खान की तमाम कोशिश बेकार साबित हो रही हैं। उनकी और पत्नी गौरी खान की चिंता बढ़ रही है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग लगातार शाहरुख खान से मिल रहे हैं और उन्हें दिलासा दे रहे हैं।