गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arshad warsi and meher vij film banda singh first look poster out
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (15:52 IST)

अरशद वारसी की फिल्म 'बंदा सिंह' का पोस्टर हुआ रिलीज, मेहर विज संग आएंगे नजर

अरशद वारसी की फिल्म 'बंदा सिंह' का पोस्टर हुआ रिलीज, मेहर विज संग आएंगे नजर - arshad warsi and meher vij film banda singh first look poster out
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी जल्द ही फिल्म 'बंदा सिंह' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ मेहर विज मुख्य भुमिका में दिखेंगी। हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है। 

 
फिल्म की कहानी उत्तर भारत में रह रहे एक व्यक्ति और उसके परिवार पर आधारित है। फिल्म को अभिषेक सक्सेना द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस फिल्म में अरशद वारसी एक अलग अवतार मे दिखाई देंगे।
 
यह सीमलैस प्रोडक्शंस एलएलपी के मनीष मिश्रा द्वारा निर्मित है और साथ ही अभिषेक सक्सेना द्वारा उनके बैनर अंबी अभी प्रोडक्शंस के तहत सह-निर्मित है। इस फिल्म की शूट मध्य नवंबर से शूरू कि जाएगी।
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म के बारे में अरशद वारसी ने कहा, मैने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे स्क्रिप्ट से प्यार हो गया, और मुझे यकीन है कि आप सब को भी फिल्म से प्यार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच यूं देखते नजर आईं मौनी रॉय