बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ar rahman son ameen reacts on his father linkup rumours with mohini dey
Last Modified: शनिवार, 23 नवंबर 2024 (12:42 IST)

एआर रहमान और मोहिनी डे के लिंकअप की खबरों पर बेटे अमीन ने दिया रिएक्शन, बोले- मेरे पिता एक लेजेंड

ar rahman son ameen reacts on his father linkup rumours with mohini dey - ar rahman son ameen reacts on his father linkup rumours with mohini dey
म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने तलाक का ऐलान किया है। एआर रहमान के बाद उनके ग्रुप की गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने का ऐलान किया था। 
 
इसके बाद से एआर रहमान और मोहिनी डे के लिंकअप को लेकर खबरें सामने आने लगी। कई यूजर्स का कहना है कि एआर रहमान पत्नी सायरा से मोहिनी डे के कारण अलग हुए हैं। हालांकि इन अफवाहों पर एआर रहमान और सायरा बानो की वकील सफाई दे चुकी है। 
 
अब इस पर एआर रहमान के बेटे अमीन का रिएक्शन सामने आया है। अमीन ने अपने पिता एआर रहमान और मोहिनी डे को लेकर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पर लिखा है एआर रहमान और मोहिनी डे के तलाक के बीच कोई कनेक्शन नहीं है। साथ ही अमीन ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा।
 
अमीन ने लिखा, मेरे पिता एक लेजेंड हैं, न सिर्फ अपने अविश्वसनीय योगदान के लिए, बल्कि उन वैल्यूज, सम्मान और प्यार के लिए जो उन्होंने वर्षों से कमाया है। झूठी और आधारहीन अफवाहें फैलते देखना निराशाजनक है। किसी की जिंदगी और विरासत के बारे में बोलते समय सच्चाई और सम्मान के महत्व को याद रखना चाहिए।
 
उन्होंने लिखा, प्लीज ऐसी गलत जानकारी को फैलाने या इसका हिस्सा बनने से बचें। उनकी गरिमा के साथ-साथ हम पर जो उनका प्रभाव रहा है, उसे भी सहेजकर रखें। 
 
इससे पहले एआर रहमान और सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने भी इस बात से इनकार किया था कि रहमान और मोहिनी डे के तलाक के बीच कोई कनेक्शन है। वंदना शाह ने 'रिपब्लिक टीवी' से कहा था, 'दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है। सायरा और मिस्टर रहमान ने ये फैसला खुद लिया है। दोनों के बीच कोई कनेक्शन नहीं है।'
 
बता दें कि एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 को सायरा संग निकाह किया था। दोनों की शादी रहमान की मां ने फिक्स की थी। रहमान और सायरा की दो बेटियां खतीजा, रहीमा और एक बेटा अमीन है। 
ये भी पढ़ें
फिल्म डिस्पैच में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म