फिल्लौरी का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन
वीकेंड में ठीक प्रदर्शन करने वाली अनुष्का शर्मा की फिल्म वीकडेज़ में लड़खड़ा गई। पंजाब और दिल्ली को छोड़ देश के अन्य हिस्सों में फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिले। यहां भी दिलजीत दोसांझ एक प्रसिद्ध नाम है इसलिए फिल्म देखने दर्शक पहुंचे। ज्यादातर दर्शकों को फिल्म बोर लगी।
फिल्म ने पहले दिन 4.02 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.20 करोड़, तीसरे दिन 6.03 करोड़, चौथे दिन 2.02 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 1.95 करोड़ और छठे दिन 1.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छ: दिनों का कुल योग होता है 21.03 करोड़ रुपये।
फिल्म का बजट कम है इसलिए यह बॉक्स ऑफिस पर कम कलेक्शन के बावजूद सुरक्षित है। 21 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस फिल्म के विभिन्न राइट्स 12 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं। बची रकम थिएटर से आ चुकी है और फिल्म को थोड़ा मुनाफा भी हुआ है।